रोजाना24, चम्बा 23 अगस्त : मणिमहेश यात्रा के दौरान न्यास ने भरमौर के विभिन्न मंदिरों में स्थापित दानपात्रों से दान राशि निकालना शुरू कर दिया है । गत दिवस न्यास की टीम ने तहसीलदार भरमौर बालकृष्ण की अगुआयी में भरमाणी मंदिर में स्थापित दान पात्र से दानराशि निकाली। यहां स्थापित दानपात्र से 2,63,610 रुपये री दानराशि प्राप्त हुई है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व न्यास मात्र कुछ दिनों के अंतराल में इस मंदिर के दानपात्र से करीब तीन-तीन लाख की दानराशि प्राप्त करता रहा है। लेकिन इस बार न्यास की टीम ने दानराशि निकालने में भी देरी की है व राशि भी कम मिली है। दानराशि को न्यास के बैंकखाता में जमा करवा दिया गया है।
तहसीलदार बालकृष्ण ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपनी दानराशि मंदिरों में स्थापित दानपात्रों में ही डालें ताकि मंदिरों के विकास कार्यों को और बेहतरीन बनाया जा सके। इस अवसर पर राजस्व विभाग के पटवारी चम्पक कटोच,मोनू, लिपिक अविनीश, प्रेम सिंह,होमगार्ड देवराज, स्थानीय निवासी विवेक,शिवचरण, अजय कुमार भी उपस्थित रहे।