Site icon रोजाना 24

अपने चोबिया रूट पर नहीं जा रही प्राईवेट बस,यात्री व विद्यार्थी सब परेशान

रोजाना24, चम्बा 22 अगस्त : मणिमहेश यात्रा पर लोगों की सुविधा के लिए एचआरटीसी ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था कर रखी है। इसके बावजूद ग्रामीणों को पैदल या टैक्सियोंद्वारा यात्रा करनी पड़ रही है। 

ग्राम पंचायत चोबिया की प्रधान कमारी बाला बताती हैं कि पिछले दस दिनों से भरमौर-चोबिया रूट पर चलने वाली निजि बस अपने निर्धारित रूट पर नहीं जा रही जिस कारण चोबिया, सेरकाओ,चिहाणी,बंदौला,पटौड़ी,नांगली,मांडो,हटेड़,धनौर,घरेड़,थला,धुड़ैणका,लूनी,गगल,पंजसेई आदि गांवों के सैकड़ों लोगों को परेानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नजि क्षेत्र की इस बस का रूट समय सायं 4ः30 बजे भरमौर से चोबिया व अगले दिन सुबह 8ः15 बजे चोबिया से भरमौर का है। लेकिन बस चालक अपने रूट पर जाने के बजाए भरमौर से चम्बा के बीच मणिमहेश यात्रियों को ढोने का कार्य कर रहे हैं। 

इस बस के अपने रूट पर न जाने के कारण इस सड़क मार्ग से जुड़े लोगों को एक मात्र जा रही एचआरटीसी बस का सहार लेना पड़ रहा है।जिस कारण एचआरटीसी बस में वहमओवर लोडिंग की समस्या हो गई है। ओवर लोडिंग के बाद भी बहुत से यात्री छूट जाते हैं। 

पंचायत प्रधान ने कहा कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से मांग की है कि उक्त बस ऑपरेटर को उनके रूट पर भेजने के निर्देश दिये जाएं ताकि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चों,रोजमर्रा के कार्य हेतु भरमौर मुख्यालय जाने वाले, कर्मचारियों को सुरक्षित परिवहन सेवा मिल सके ।

Exit mobile version