रोजाना 24,चम्बा 20 अगस्त : जिला प्रशासन द्वारा मणिमहेश यात्रा के स्थगन आदेशों के बाद यात्रियों में बनी असमंजस की स्थिति को उपमंडलाधिकारी भरमौर ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि जो लोग मणिमहेश यात्रा के लिए घर से निकल कर भरमौर व हड़सर पहुंच चुके हैं वे मौसम व सड़क की सुरक्षित परिस्थिति में आगामी यात्रा कर सकते हैं। जबकि इस समय घर से मणिमहेश यात्रा पर निकलने के लिए मन्हा है । क्योंकि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के कारण क्षेत्र में भारी वर्षा हो सकती है इसलिए यात्रियों को जोखिम से बचाने के लिए जिला प्रशासन के यात्रा पर रोक के आगामी आदेशों का पालन करें । जिला प्रशासन के मणिमहेश यात्रा पर जाने की अनुमति के आगामी आदेशों का इंतजार करें ।
गौरतलब है कि उपायुक्त चम्बा ने आगामी दो दिन तक यात्रा स्थगित करने के आदेश किए हैं ।जिससे मणिमहेश यात्रियों में असमंजस की स्थिति बन गई कि सैकड़ों किमी दूर से वे अब भरमौर पहुंच चुके हैं और यहां मौसम की परिस्थिति भी यात्रा के अनुकूल हैं तो वे अब क्या करें । वहीं दूसरी मणिमहेश में जन्माष्टमी स्नान करके घर लौट रहे श्रद्धालु भी जिला प्रशासन के इन नये आदेशों से असमंजस में पड़ गए हैं कि अब वे घर लौटें या यहीं रुक जाएं ।