Site icon रोजाना 24

एनएसएस कार्यकर्ताओं ने रोपे देवदार के पौधे

रोजाना24, चम्बा 17 अगस्त : जनजातीय क्षेत्र भरमौर के रावमापा पूलन में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर चल रहा है। जिसमें एनएसएस कार्यकर्ताओं को सामाजिक उत्थान,राष्ट्रहित, व विश्व कल्याण से सम्बंधित विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस शिविर में 50 स्वयं सेवी भाग ले रहे हैं। शिविर की कार्ययोजना के अनुसार स्वयं सेवियों ने आज पौधारोपण किया । एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ऊषा कुमारी के नेत़ृत्व में सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने नाम से एक एक पौधा रोपा।

 वन रक्षक संजय ठाकुर ने पौधारोपण अभियान के लिए चीढ़ व देवदार के वन पौधे उपल्ब्ध करवाए। वन रक्षक ने स्वयसेवियों से अपील की कि वे इन पौधों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें क्योंकि बिना देखभाल के पालतु पशु इन्हें अपना चारा बना सकते हैं।

Exit mobile version