Site icon रोजाना 24

भारी वर्षा के कारण शेष भारत से कटी यह पंचायत, जगह-जगह टूटी सड़क गिरे बिजली के खम्भे

रोजाना24, चम्बा 15 अगस्त : चम्बा जिला के विभिन्न भागों में आज बारी वर्षा हुई है। दोपहर बाद शुरू हुई वर्षा के कारण भरमौर विकास खंड की ग्राम पंचायत कुगति को भरमौर मुख्यालय से जोड़ने वाले एकमात्र सड़क पर जगह-जगह भूस्खलन हुआ है जिससे स्थानो पर सड़क मार्ग के डंगे खिसक गए हैं तो कई स्थानों पर सड़क मार्ग पर चट्टानें व मलबा आ गिरा है। 

यही नहीं भूस्खलन के कारण बिजली के खम्भे भी गिर गए हैं जिससे पूरी पंचायत में बिजली सेवा ठप्प पड़ गई है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि कुगति सड़क मार्ग व बिजली आपूर्ति को तुरंत बहाल करने का कार्य आरम्भ करवाया जाए । लोगों ने कहा कि पंचायत में किसी के बीमार व घायल होने् की स्थिति में उन्हें अस्पताल पहुंचाना भी मुश्किल हो जाएगा। 

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत कुगति में प्रसिद्ध कार्तिक मंदिर स्थित है व लहौल से मणिमहेश यात्रा व भरमौर की ओर से मणिमहेश परिक्रमा पर जाने वाले श्रद्धालु इसी मार्ग का उपयोग करते हैं।

Exit mobile version