Site icon रोजाना 24

1947 में हुए देश विभाजन से हुए विस्थापन की त्रासदी चित्रों को किया प्रदर्षित

रोजाना24, चम्बा 12 अगस्त : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चम्बा में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शिनी का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में देश के 1947 में हुए विभाजन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई । कर्नल (से०नि०) रवि वैद ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की l 

इस अवसर पर विभाजन के समय विस्थापन की त्रासदी को दर्शाने के लिए उस समय के चित्र प्रदर्शित कर विभाजन की विभीषिका को याद किया गया l विभिन्न ट्रेड के प्रशिक्षुओं ने ‘’हर घर तिरंगा’’ अभियान व विभाजन की विभीषिका पर भाषण के माध्यम से अपने विचार रखे l मुख्य अतिथि कर्नल (से०नि०) रवि वैद ने बताया की उन्होंने 33 वर्ष तक सेना में सेवा की है ।पिछले कुछ वर्षों से जो देश भक्ति और राष्ट्रवाद का मौहाल देखने को मिल रहा है, ऐसा पहले कभी भी नहीं देखा गया l उन्होंने प्रशिक्षुओं से अपने सही इतिहास को याद रखने उससे सीख लेते हुए अपने देश सेवा के लिए सदा तत्पर रहने का आह्वान किया l

संस्थान के प्रधानाचार्य  ई०विपन शर्मा ने बताया कि संस्थान में विभाजन की  त्रासदी दर्शाते चित्रों कि प्रदर्शनी का आयोजन 12 अगस्त से 14 अगस्त  तक किया जा रहा है , जिससे प्रशिक्षु व जन सामान्य यह जान सके कि किस प्रकार से हमें हमारी आजादी प्राप्त हुई थी । 

इसी के साथ आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतगर्त ‘’हर घर तिरंगा’’ अभियान में भी आई० टी०आई  चम्बा का स्टाफ और प्रशिक्षु बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं।इस अभियान के अंतर्गत आज संस्थान में तिरंगा झंडा फहराया गया l

उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं और स्टाफ से आह्वान किया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव पर सभी अपने अपने घरों पर भी पूरे सम्मान के साथ तिरंगा फहराएं,सोशल मीडिया पर अपनी डीपी व स्टेटस में भी तिरंगा रखे और वेबसाइट पर भी फोटो अपलोड करें l

इस दौरान प्रशिक्षुओं और स्टाफ ने तिरंगा यात्रा का भी आयोजन किया l  हाथ में राष्ट्रीय ध्वज ले कर सभी प्रशिक्षुओं ने देशभक्ती के नारे लगते हुए आई०टी०आई  से  चम्बा बाजार से होते हुए उपायुक्त चम्बा के परिसर में स्थित राष्ट्रीय झंडे को सलूट किया व राष्ट्रीय गान गया l

Exit mobile version