10 दिन चले राखी उत्सव मेले में समूहों ने किया 3.20 लाख रुपए का कारोबार

रोजाना24, ऊना, 11 अगस्त : जिला प्रशासन एवं जिला ग्रामीण विकास अधिकरण के माध्यम से ऊना के एमसी पार्क में आयोजित किए गए 10 दिवसीय राखी उत्सव मेले पर खरीददारों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जिला के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को बिक्री का मंच प्रदान करने के लिए आयोजित किए गए मेले में कुल 3.20 लाख रुपए की सेल हुई। 

मेले के अंतिम दिन 32,500 रुपए के सोमभद्रा उत्पाद बिके, जबकि बांस के उत्पादों ने 2200 रुपए का कारोबार किया तथा फूड वैन ने 5 हजार रुपए की बिक्री की। इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि राखी उत्सव मेले में सोमभद्रा उत्पादों ने 2.58 लाख रुपए का कारोबार किया, जबकि 16,410 रुपए के बांस के उत्पाद बिके। वहीं पहली बार लगाई गई फूड वैन ने भी दस दिन में 45,460 रुपए की बिक्री की। उन्होंने कहा कि यह मेला कामयाब रहा है और लोगों ने इस मेले में जमकर खरीददारी की है। राघव शर्मा ने कहा कि राखी के त्यौहार को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस बार यह मेला आयोजित किया था और ऐसे प्रयास आगे भी किए जाएंगे। इन मेलों का लगाने का उद्देश्य जिला में काम कर रहे स्वयं सहायता समूहों को उनके उत्पादों की बिक्री के लिए उचित स्थान प्रदान करना है।

राघव शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन ऊना ने स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को नई पहचान दिलाने व उनकी पैकेजिंग में एकरूपता लाने के लिए उन्हें सोमभद्रा ब्रांड के नाम से प्रचारित किया है। उन्होंने कहा कि सोमभद्रा ब्रांड की पहचान बढ़ने के बाद से जिला ऊना में स्वयं सहायता समूहों की संख्या निरंतर बढ़ रही है और इससे जुड़ने वाली महिलाओं की तादाद भी।

 उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-21 में जहां जिला ऊना में 410 समूहों का गठन किया गया था, वहीं वर्ष 2021-22 में इनकी संख्या बढ़कर 496 हो गई। साथ ही समूहों को ऋण के रूप में दी जाने वाली धनराशि भी बढ़ी है। 31 मार्च 2021 तक जिला ऊना के 181 स्वयं सहायता समूहों को बैंकों से क्रेडिट के रूप में 5.15 करोड़ दिए गए, वहीं इस वर्ष 31 मार्च 2022 तक जिला के 242 समूहों को 7.33 करोड़ प्रदान किए गए हैं।