Site icon रोजाना 24

मणिमहेश यात्रा की व्यवस्थाएं सम्भालने रवाना हुईं प्रशासन की टीमें, हैलिकॉप्टर भी पहुंचे

रोजाना24,चम्बा 10 अगस्त : प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा में व्यस्थाएं सम्भालने के लिए भरमौर प्रशासन के विभिन्न विभागों की टीमें आज अपने अपने निर्धारित स्थलों की ओर रवाना हो गईं।

उपमंडलाधिकारी भरमौर असीम सूद ने कहा कि 12 अगस्त से मणिमहेश मार्ग पर निर्धारित पड़ावों पर यात्रियों की सहायता के लिए,स्वास्थ्य, राहत, सूचना, सुरक्षा, स्वच्छता आदि सेवाएं प्रदान करने के लिए सम्बंधित विभागों की टीमों को रवाना कर दिया गया है । यह टीमें 12 अगस्त से अपनी सेवाएं आरम्भ कर देंगी । 

उन्होंने कहा कि 12 अगस्त से मणिमहेश यात्रा के लिए हैलिटैक्सी सेवा भी आरम्भ हो जाएगी । जिसके लिए डीजीसीए के अधिकारियों ने भरमौर व गौरीकुंड स्थित हैलिपैड व इस रूट की पूरी समीक्षा कर हैलिकॉप्टर उड़ानों को अनुमति प्रदान की है । उन्होंने कहा कि हैलिटैक्सी की ऑनलाईन बुकिंग की केवल टोकन बुकिंग होगी जबकि बुकिंग राशि भरमौर स्थित काउंटर पर की जाएगी ।

उपमंडलाधिकारी ने कहा कि भरमौर-हड़सर सड़क मार्ग पर प्रघांला नाला में   बाधित सड़क मार्ग को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है। आज सायं तक यहां से बड़े वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो जाएगी ।

प्रशासन ने मणिमहेश यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण व अन्य व्यवस्थाएं भले  ही 12 अगस्त से आरम्भ करने का निर्णय लिया हो परंतु जुलाई माह से अब तक हजारों यात्री मणिमहेश झील में स्नान कर चुके हैं । मणिमहेश यात्रा का आवश्यक डाटाबेस तैयार करने में जिनकी गणना महत्वपूर्ण थी ।

Exit mobile version