रोजाना24, चम्बा 29 जुलाई : बरसात के कारण भरमौर उपमंडल के कुगती-लाहौल पैदल मार्ग में डुग्गी नामक स्थान पर नाले का जल स्तर बढ़ने के कारण उसपर बनी कामचलाउ पुलिया बह जाने की सूचना प्राप्त होने के उपरांत भरमौर प्रशासन ने त्वरित फैसला लिया। कार्तिक मंदिर पुजारियों की ओर से मिली जानकारी अनुसार डुग्गी नाला के पार पांच लोग फंसे हुए हैं।
उपमंडलाधिकारी भरमौर असीम सूद ने लोनिवि व पर्वतारोहण विभाग को जल्द घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उपमंडलाधिकारी ने कहा कि राहत कार्य के लिए टीमों को रवानगी के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मौसम का रुख कड़ा है,पहाड़ों पर भारी वर्षा हो रही है ऐसी परिस्थिति में भूस्खलन,नदी-नालों के जलस्तर में अचानक बढ़ौतरी,व पहाड़ों से पत्थर गिरने का जोखिम बना रहता है इसलिए कोई भी व्यक्ति नदी,नालों के किनारे व पहाड़ों की ओर न जाएं ।
उक्त स्थान कुगती के कार्तिक मंदिर से करीब पांच किमी आगे लाहौल की ओर है।