रोजाना24,चम्बा 26 जुलाई : दो वर्ष के अंतराल के बाद सामान्य रूप से होने जा रही मणिमहेश यात्रा के दौरान हैलीटैक्सी सेवाओं की टैंडर प्रक्रिया भरमौर स्थित Slot Bonus New Member अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी कार्यालय में पूरी हो गई। गत दिवस होने वाली बिड प्रक्रिया देर रात तक जारी रही । आज सुबह भरमौर प्रशासन ने मणिमहेश के लिए हैलीकॉप्टर से यात्रा करने वाले लोगों के लिए किराये का खुलासा कर दिया ।
उपमंडलाधिकारी एवं सचिव मणिमहेश न्यास असीम सूद ने कहा कि इस वर्ष मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर से गौरीकुंड व गौरी कुंड से वापिस भरमौर हैलिपैड तक का किराया 7398 रुपये प्रतिव्यक्ति होगा। जबकि एक तरफ का किराया 3699 रुपये निर्धारित हुआ है। उन्होंने कहा कि बोली प्रक्रिया में हिमालयन हैली सर्विसिज, थम्बी एविएशन नामक दो कम्पनियों ने आवेदन किया है। इन कम्पनियों के तीन हैलीकॉप्टर यात्रा के दौरान सेवाएं देंगे।
उपमंडलाधिकारी ने कहा कि यह हैली सेवाएं Situs Slot Gacor 12 अगस्त से 02 सितम्बर तक जारी रहेंगी। हैलीटैक्सी सेवा से मणिमहेश न्यास को प्रति टिकट 20 प्रतिशत राशि रॉयल्टी के तौर पर मिलेगी।
यात्रा के दौरान 50 प्रतिशत टिकट ऑनलाईन व शेष टिकट कांउटर पर बेची जाएंगी। एविएशन कम्पनियों को साईन बोर्ड लगाकर टिकटों की उपलब्धता व रद्द की संख्या की जानकारी उपल्ब्ध करवानी आवश्यक होगी ।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व वर्ष 2019 में मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर से गौरीकुंड के लिए एकतरफा किराया 2750 रुपये था जबकि दोनों ओर के लिए 5500 रुपये निर्धारित किया गया था।