Site icon रोजाना 24

33 केवी की चलती लाईन पर निर्माणाधीन टॉवर की तार गिरी,भरमौर क्षेत्र में बिजली हुई गुल

रोजाना24, चम्बा 22 जुलाई : चम्बा के भरमौर क्षेत्र में उत्पन होने वाली बिजली को पॉवरग्रिड में डालने के लिए निर्माणाधीन टावर की एक तार टूट कर नीचे से गुजर रही 33 केवी लाईन के ऊपर आ गिरी । इस तार के नीचे से गुजर रहे कई लोग इसकी चपेट में आने से बाला बाल बचे ओपण गांव के प्रत्यक्षदर्शी ओम प्रकाश के अनुसार उस वक्त वह खड़ामुख के पास अपने पशुधन को चरा रहा था सायं करीब साढ़े सात बजे टॉवर की एक बड़ी तार वहां से गुजर रही बिजली के तार के ऊपर आ गिरी जिससे जमीन पर करंट फैल गया और उनके पशु भी दुर्घटना में घायल हुए हैं।

प्रधान ग्राम पंचायत उल्लांसा हरी अत्री ने कहा कि जिस स्थान पर यह कार्य चल रहा है उसके नीचे से चम्बा से भरमौर व होली को जोड़ने वाला सड़क मार्ग व खड़मुख से सुलाखर,सतनाला व ओपण गांव के लिए रास्ता गुजरता है। कार्य के दौरान कम्पनी की ओर से न तो कोई पूर्व सूचना व न ही कोई व्यक्ति सतर्कता सूचना जारी करने के लिए तैनात किया जाता है। उन्होंने कहा कि सौभाग्य से कोई व्यक्ति इस तार की चपेट में नहीं आया अन्यथा बड़ी दुर्घटना घटना घट सकती थी।

विद्युत विभाग के साहयक अभियंता तेजू राम ने कहा कि एचपीपीटीएल द्वारा निर्माणाधीन टॉवर पर तारें लगाने का कार्य किया जा रहा है। खड़ामुख के पास एक टॉवर से दूसरे टॉवर पर तार चढ़ाते समय किसी कारण से तार करियां-गरोला 33 केवी की चलती लाईन पर जा गिरी है जिससे पूरे क्षेत्र में ब्लैक आऊट हो गया है। उन्होंने कहा कि एचपीपीटीसीएल को जल्द मुरम्मत कार्य कर बिजली बहाल करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि एचपीपीटीसीएल ने विभाग को कार्य करने की न तो सूचना दी गई थी व न ही पॉवर कट लिया गया था।

उधर दूसरी ओर एचपीपीटीसीएल के सहायक अभियंता कल्याण चौहान ने कहा कि टॉवर पर ताीर चढ़ाने के दौरान कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण यह दुर्घटना हुई है। कम्पनी ने बिजली बहाल करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है । रात दस बजे तक बिजली बहाल कर दी जाएगी।

Exit mobile version