Site icon रोजाना 24

भरमौर मुख्यालय में स्थापित ट्रांसफॉर्मर हुआ खराब सैकड़ों घरों की बिजली गुल ।

रोजाना24,चम्बा 20 जुलाई : भरमौर मुख्यालय के चौरासी मंदिर परिसर में स्थापित ट्रांसफॉर्मर आज खराब हो गया जिस कारण चौरासी मंदिर परिसर व आसपास के गांव में बिजली सेवा ठप्प पड़ गई । सबसे अधिक समस्या यहां चल अंडर 14 आयु वर्ग के छात्र खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर हो रही है । प्रतियोगिता में करीब पांच सौ खिलाड़ी व खेल प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं । जिन्हें स्कूल भवन में ही ठहराया गया है ।बिजली के अभाव में आज इंडोर में खेली जा रही शतरंज प्रतियोगिता भी कम रोशनी में खेली गई । बिजली के अभाव में  खिलाड़ियों के भोजन तैयार करने से लेकर खाने,सोने तक के कार्यों में दिक्कत हो गई है।   पंचायत समिति सदस्य विक्रम कपूर बताते हैं कि कुछ दिन पूर्व भी इस ट्रांस फॉर्मर में खराबी आई थी उस वक्त विभाग ने यहां नया ट्रांसफॉर्मर स्थापित करने के बजाए उसी को मुरम्मत कर काम चलाऊ व्यवस्था की थी जोकि आज जबाव दे गई है । उन्होंने कहा कि विभाग क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने में गम्भीर नहीं दिख रहा । उन्होंने कहा कि एक ओर मणिमहेश यात्रा शुरू हो चुकी है दूसरी ओर विद्युत विभाग के पास बिजली बंद होने पर आपात स्थिति से निपटने के लिए कोई विकल्प भी मौजूद नहीं है। 

गौरतलब है कि लोनिवि अधिशाषी अभियंता के निवास के लिए सरकारी धन से लाखों रुपये  खर्च करके  वहां  उच्च क्षमता का जेनेरेटर स्थापित किया गया है । जिससे केवल अधिकारी व उसके परिवार को ही लाभ मिला है । जबकि शैक्षणिक संस्थान जहां छात्रावास भी भी चल रहा है सरकार ने वहां जेनेरेटर लगाना आवश्यक नहीं समझा।

  उधर टूर्णामेंट की मेजबानी कर रहे रावमापा भरमौर के प्रधानाचार्य ने कहा कि उन्होंने विद्युत विभाग को एक दिन के लिए बिजली की अस्थाई व्यवस्था करने की मांग की है ।इस संदर्भ में विभागीय सहायक अभियंता तेजू राम ने कहा कि खराब हुए ट्रांसफॉर्मर को बदलने के लिए नया ट्रांसफार्मर भरमौर में मौजूद है लेकिन इसे कल ही स्थापित किया जा सकेगा ।

Exit mobile version