रोजाना24,चम्बा 18 जुलाई : चम्बा जिला के जनजातीय उपमंडल भरमौर में आज अंडर -14 आयु वर्ग के स्कूली छात्र खिलाड़ियों की खेल कूद प्रतियोगिता आरम्भ हुई ।
चार दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 39 स्कूलों के 438 छात्र खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । जिसमें भरमौर शिक्षा खंड के तीन निजि स्कूल भी शामिल हैं। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में चार शिक्षा खंडों के करीब 60 स्कूलों के विद्यार्थियों को भाग लेना था ।प्रतियोगिता का शुभारम्भ उच्च शिक्षा उपनिदेशक चम्बा प्यार सिंह चाढ़क ने किया । उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने के लिए खेल अभ्यास ही नहीं बल्कि अनुशासन में रह कर खेलना आवश्यक होता है।
प्रतियोगिता में कबड्डी,वॉलीबाल, खो खो, बैडमिंटन, कुश्ती व एथलैटिक्स प्रतियोगिताएं हो रही हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन सभी टीमों द्वारा मार्च पास किया गया । जिसके उपरांत वॉलीबाल के तीन मैच खेले गए । पहले मैच में शिवालिक पब्लिक उच्च विद्यालय ने रावमापा पंजसेई को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया जबकि दूसरे मैच में रावमापा होली व रावमापा लाहल के बीच हुई कांटे की टक्कर में रावमापा होली ने मैच अपने पक्ष में किया । इस मैच में नन्हें खिलाड़ियों ने जीतने के लिए जैसी लम्बी वॉलियां खेलीं उससे दर्शक रोमांचित हो गए। मैच का परिणाम भले ही होली स्कूल के पक्ष में रहा लेकिन मिडल स्कूल लाहल के खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। तीसरे मैच में मेजबान भरमौर स्कूल को कुलेठ से हार कर बाहर का रास्ता देखना पड़ा ।
खो-खो के आज दो मुकाबले खेले गए जिसमें पहले मैच में होली ने गरौंडी को हराया जबकि दूसरे मेैच में चूड़ी स्कूल ने कुनेड को हरा कर दूसरे दौर में प्रवेश पाया ।
बैडमिंटन में आज शिवालिक पब्लिक हाई स्कूल ने तियारी को हारकर प्रतियोगिता के दूसरे चरण में प्रवेश किया ।
कबड्डी के आज आठ मुकाबले खेले गए । चौरासी मंदिर प्रांगण में रबड़ मैट पर कबड्डी मैच खेले गए । पहले मैच में सांह ने गरौंडी को हराया, दूसरे मैच में उलांसा ने लोथल को हराया, तीसरे मैच में खणी ने पंजसेई को हराया, चौथे मैच में सियूंर ने कुंडी को हराया,पांचवे मैच में रणूहकोठी ने सेरकाओ को हराया, छठे मैच में कुलेठ ने स्वाई को हराया, सातवें मैच में बतोट ने अगाहर को हराया व आठवें मैच में गरोला ने कुगती को हरा कर प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेस किया य़ मुख्य खेल निर्णायक सुरेंदर कुमार ने कहा कि रावमापा भरमौर की मेजबानी में चल रही यह खेल कूद प्रतियोगिताओं में मुकाबले बहुत रोचक हो रहे हैं । बच्चों की खेलों में उनके खेल प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत, अनुशासन व तकनीकें भी दिख रही हैं। बच्चों की खेलों को देखने के लिए स्थानीय लोग भी प्रतियोगिता स्थल पर पहुंच रहे हैं ।