Site icon रोजाना 24

प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं का किया बखान

रोजाना24,चम्बा ,14 जुलाई : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के विशेष प्रचार प्रसार अभियान के अंर्तगत को विभाग के साथ संबद्ध निजी नाट्य दल युवा किसान मंच टिकरी और मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप लेच के कलाकारों द्वारा वर्तमान सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया।

इस अभियान के तहत आज विधानसभा क्षेत्र डलहौजी की ग्राम पंचायत लिग्गा और विधानसभा क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत मैहला में कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।इस दौरान कलाकारों ने अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए वर्तमान सरकार की अन्तर्जातीय विवाह, स्वरोजगार सहायता, दिव्यांग विवाह अनुदान,मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना,अनुवर्ती सुजोप योजना व गृह अनुदान योजना के बारे में गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को अवगत करवाया।

कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा नशा निवारण पर संदेश देने के साथ वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मध्य नजर एहतियात बरतनें का संदेश भी दिया। उन्होंने यह भी कहा कि पात्र लोग बूस्टर डोज अवश्य लगवाए तथा खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण पाए जाने पर कोरोना जांच अवश्य करवाएं और सुरक्षित रहे।

Exit mobile version