रोजाना24, चम्बा 08 जुलाई : भरमौर के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर उपमंडल अधिकारी ने आज विभिन्न अधिकारियों व व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की जिसमें भरमौर क्षेत्र व कारोबारियों से सम्बंधित मुद्दे शामिल थे ।
उपमंडल अधिकारी असीम सूद ने बताया कि मणिमहेश यात्रा को सफल बनाने में स्थानीय व्यवसायियों व लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान ट्रैफिक व खाद्य उत्पादों को लेकर समस्या सामने आती है । जिससे निपटने के लिए प्रशासन स्थानिय व्यवसायियों व लोगों के साथ मिलकर योजना तैयार कर रहा है। जिसके अंतर्गत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग अपने वाहनों को वर्जित स्थानों व सड़क पर बेतरतीब खड़ा ने करें । पुराना बस अड्डा से चौरासी मंदिर सड़क मार्ग पर सामान्य वाहनों की आवाजाही का समय निर्धारित किया गया है,ट्रैफिक समस्या से बचने के लिए प्रशासन के नियमों की पालना करें। उन्होंने कहा कि चौरासी मंदिर परिसर में से सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है अन्यथा पुलिस उनका चालान करेगी। उन्होंने नागरिकों से सहयोग करने की अपील की है।
भरमौर बाजार की साफ सफाई के लिए उपमंडल अधिकारी ने बताया कि इसके लिए सुलभ इंटरनेशनल कर्मचारियों को बाजार व नालियों की सफाई के आदेश दिए गए हैं। स्ट्रीट लाईट के लिए विद्युत विभाग को मेले से पहले व्यवस्था पूरी करने के लिए कहा । उन्होंने कहा कि अपराधिक घटनाओं पर नजर रखने के लिए ददवां से पट्टी ,चौरासी मंदिर, हैलीपैड,पुराना बस स्टैंड आदि स्थानों पर सी सी टी वी कैमरे लगाऐ जा रहे हैं । व्यापार मंडल द्वारा पट्टी से ददवां के बीच लंगर न लगाने का भी आग्रह किया है क्योंकि इससे जाम की स्थिति बनी रहती है ।
उपमंडलाधिकारी ने व्यापारियों के मुद्दों के समाधान के लिए बैठक में मौजूद अधिकारियों कोे निर्देश दिए।
व्यापार मंडल के प्रधान रणजीत शर्मा ने कहा कि व्यापार मंडल के मांग पत्र पर सम्बंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई थी जोकि काफी सकारात्मक रही है । इस मौके पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंकित शर्मा, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता विक्रम शर्मा, खाद्य निरीक्षक मनोज कुमार, पुलिस से एएसआई राहुल ऋषि, जिला रोजगार से पवन कुमार, व्यापार मंडल कोर कमेटी के सदस्य जैसी राम ठाकुर, महासचिव सुरेश ठाकुर, उपाध्यक्ष आजाद जरियाल, तिलक शर्मा आदि मौजूद रहे।