Site icon रोजाना 24

तुंदाह घाटी के बच्चों एकत्रित किया प्लास्टिक कचरा,स्नो वैली वॉरियर ने चलाया स्वच्छता अभियान

रोजाना24,चम्बा 06 जुलाई : स्नो वैली वॉरियर्स संस्था द्वारा बन्नी घाटी के बन्नी माता मंदिर में बच्चों को सफाई के प्रति जागरूक करवाया व बच्चों को प्लास्टिक के कूड़े को एक जगह इकठा करने के लिए कहा व इसके बाद  मंदिर परिसर के आसपास सफाई अभियान चलाया गया जिसमें सभी बच्चों ने अपना भरपूर योगदान दिया और अंत में बच्चों ने “स्वच्छ बन्नी, स्वस्थ बन्नी ” का नारा लगा कर अभियान को समाप्त किया और पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने का प्रण लिया संस्था द्वारा विभिन्न विभिन्न स्थानों में पर्यावरण को बचाने व स्वच्छ रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम चलाये जाते हैँ  संस्था के संस्थापक अविनाश शर्मा गोगु ने कहा की हम पूरे जिला में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे साथ ही सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग बंद करने करने के लिए कहेंगे और लोगों को प्रकृति को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के प्रति जागरूक करेंगे । अविनाश शर्मा ने कहा कि पिछले 8 साल से संस्था पर्यावरण संरक्षण को ले कर काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी ।

Exit mobile version