Site icon रोजाना 24

पॉवर कट ! 04 जुलाई को इन दो फीडर से रहेगी बिजली बंद

रोजाना24, चम्बा 2 जुलाई : चम्बा जिला के धरवाला-गरोला व जरागला से चलने वाले 11 केवी राख व 11 केवी गैहरा फीडर की विद्युत लाईनों पर आवश्यक मुरम्मत कार्य किए जानेो के लिए विभाग 04 जुलाई को सुबह 09 बजे से सायं 06 बजे तक बिजली बंद रखेगा । सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल घरवाला ने इस संदर्भ में सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए कहा है कि 04 जुलाई को उपरोकेत अवधि में गागला, चड़ी, मैहला, बंदला, फागड़ी, दाड़वीं, जांघी, बकाण, धिमला, गुराड़, डुलाड़ा, खुंदेल, बलोठ, गैहरा, लेच, पिऊरा, छतराड़ी पंचायतों के गांवों में बिजली बंद रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि सहयोग बनाएं रखें ताकि विभागीय कर्मचारी एकाग्रता से कार्य कर सकें । 

Exit mobile version