Site icon रोजाना 24

अग्निवीर भर्ती को लेकर भरमौर में कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

रोजाना24, चम्बा 27 जूनकांग्रेस प्रदेश सचिव व भरमौर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी और ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष भजन सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भरमौर में धरना प्रदर्शन किया और लघुसचिवालय भरमौर के बाहर शांति पूर्ण सत्याग्रह किया । इस दौरान धरने में बैठे और उपमंडलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।

रमेश राव ने युवाओं में बढ़ते रोष पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि सरकार को इसे अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न नहीं बनाना चाहिए। देश व प्रदेश हित में देश की भावना के अनुरूप इसे रद्द करते हुए पूर्व में निर्धारित नियमों के अनुसार ही सेना में कोई भी भर्ती की जानी चाहिए।

रमेश राव ने कहा कि सेना में 4 वर्षों के लिए अग्निपथ योजना न तो देशहित में है और न ही सेना के हित में है। उन्होंने कहा कि कठोर परिश्रम के बाद जब भी कोई सेना में भर्ती होता है तो उसे 4 वर्ष तो सेना के प्रशिक्षण में ही लग जाते हैं, ऐसे में उसे इस नई योजना के तहत सेना से सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा तो कोई भी युवा सेना में अपनी उपयोगिता सिद्ध नहीं कर पाएगा। इससे उसके सेना के प्रति मनोबल व उत्साह पर भी विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।

उन्होंने कहा कि आज देश में सेनाबलों को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। देश की आंतरिक व बाहरी सुरक्षा में सेना का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती कोई रोजगार के उद्देश्य से ही नहीं बल्कि देशभक्ति के जज्बे के साथ होती है, इसलिए युवाओं में इस जज्बे को किसी भी प्रकार से कम करने की कोई कोशिश नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने  केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार करते हुए इसे देश व सेना हित में रद्द करने की मांग की।

Exit mobile version