Site icon रोजाना 24

ताजा बर्फ से चमकते पहाड़ों के सम्मुख किया योगाभ्यास

रोजाना24, पांगी, 21 जूनअंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उपमंडल मुख्यालय के किलाड़ में योग शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 500 लोगों ने भाग लिया।

शिविर में आवासीय आयुक्त पांगी अजय कुमार यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान आवासीय आयुक्त ने कहा कि  योग एक शारीरक क्रिया ही नहीं बल्कि एक साधना  है । योग मनुष्य को प्रकृति से जोड़कर शांतिपूर्ण विश्व का मार्ग दिखाती है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग बेहद जरूरी है इसलिए योग को अपनी दिनचर्या में हमें अपनाना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि इस अवसर पर उपमंडल पांगी के विभिन्न क्षेत्रों में योग शिविर आयोजित किए गए।

इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी नागरिक रजनीश शर्मा सहित सभी विभागों के कर्मचारी और एकलव्य और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के छात्र उपस्थित रहे।

Exit mobile version