रोजाना 24, चम्बा 21 जून : प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के साथ जनजातीय क्षेत्र भरमौर व पांगी की पहाड़ियों पर हिमपात भी हो गया है। चम्बा जिला के इन कबायली क्षेत्रों की उपरी पहाड़ियों पर जमकर बर्फ गिरी है । पांगी घाटी के प्रसिद्ध साच दर्रे व भरमौर के मणिमहेश,कुगती व चोबिया दर्रों पर एक फुट से अधिक हिमपात हुआ है। पहाड़ियो पर हिमपत के साथ-साथ रिहायशी भू-भागों में आशानुकूल वर्षा हुई है।
किसानों ने खरीफ की पिछड़ रहे बुआई कार्य को वर्षा होने के तुरंत बाद आरम्भ कर दिया है। बागवानों ने वर्षा को सेब फसल के लिए अमृत बताया है । उनके अनुसार वर्षा के बाद सेब फल के आकार में वृद्धि होगी।
पहाड़ियों पर हुए हिमपात के बाद क्षेत्र के तापमान अचानक गिर गया है। वर्ष भर में सबसे बड़े इस 21 जून के दिन में गर्मी भी अपने चर्म पर होती है लेकिन इन जनजातीय क्षेत्रों में मौसम सुहावना हो गया है ।