रोजाना24, चम्बा 21 जून : आज विश्व भर में योग दिवस मनाया गया। चम्बा जिला के विभिन्न स्कूलों में योग शिविर लगाए गए । आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छतराड़ी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार तथा विद्यालय के सभी अध्यापकों व छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया । इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम थी “मानवता के लिए योग” प्रधानाचार्य ने योग की थीम पर प्रकाश डालते हुए इसके लाभ बताते हुए सभी छात्रों को योग के प्रति प्रेरित करते हुए इसे दैनिक जीवन में अपनाने पर बल दिया। योग दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयं सेवियों ने इसमें भागीदारी को सुनिश्चित किया।
योग प्रशिक्षक के तौर पर प्रधानाचार्य पवन कुमार ,एन.एस.एस प्रभारी मदन,प्रवक्ता इतिहास पिंकू राम, प्रवक्ता अंग्रेजी विक्रम जीत तथा डीपीई मोहिंदर कुमार ने सभी छात्र एवं छात्राओं के साथ विभिन्न प्रकार की योग क्रियाएं की।
रावमापा कुठेड़ में प्रधानाचार्य कृष्ण पखरेटिया ने स्कूली बच्चों को योगासन करवाये। उन्होंने कहा कि भागदौड़ री दिनचर्या के कारण मानव जीवन थकाहारा सा हो गया है। इसमें ऊर्जा संचार के लिए योगाभ्यास से बढ़िया कोई और शारीरिक क्रिया नहीं हो सकती । इस दौरान के स्कूल के अध्यापक वर्ग में आशा कुमारी,तिलक राज शर्मा, संदीप कुमार,राकेश कुमार शीला वर्मा,अंजना वर्मा व पवन कुमार ने भी इस योग शिविर में योग क्रियाएं की।
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर में भी योग शिविर का आयोजन किया गया।