Site icon रोजाना 24

खाद्यानों के परिवहन हेतु निविदाएं 28 जून तक आमंत्रित

रोजाना24, हमीरपुर 17 जून : जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता मामले अरविंद शर्मा ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम कुठेडा जिला हमीरपुर से हि0प्र0 राज्य नागरिक आपूर्ति निगम संधोल, जिला मण्डी तक पी0डी0एस0 के खाद्यानों के परिवहन हेतु निविदाएं 28 जून प्रात: 10:30 बजे से 12:00 बजे तक आमंत्रित की गई हंै। उन्होंने बताया कि निविदा की शर्तें पूर्ववत: ही रहेगीं। उन्होंने बताया कि इच्छुक निविदादाता अधिक जानकारी के लिये जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता मामले हमीरपुर कार्यालय के दूरभाष संख्या 01972-222335 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

Exit mobile version