Site icon रोजाना 24

पर्यावरण रक्षा के लिए सफाई अभियान,वर्षा के लिए कुलदेवी का किया आह्वान

रोजाना24, चम्बा 05 जूनविश्व पर्यावरण दिवस पर ग्राम पंचायत गरीमा के युवकों ने गांव में सफाई अभियान चलाकर दिया पर्यावरण ‌को स्वच्छ रखने का संदेश ।

ग्राम पंचायत गरीमा के जक्खण युवक मंडल के प्रधान लोकिंदर कपूर ने कहा कि आज युवक मंडल के ‌सदस्यों ने पेयजल स्रोतों के आसपास व सार्वजनिक स्थलों पर सफाई की । उन्होंने कहा कि युवक मंडल पॉलीथीन प्रयोग का पूरी तरह बहिष्कार करता है । लोगों को भी इसे उपयोग न करने के लिए जागरूक करता है । आज पर्यावरण दिवस पर युवक मंडल ने सफाई अभियान के साथ साथ वर्षा पर आश्रित फसलों के लिए शांति हवन व भंडारे का आयोजन भी किया । उन्होंने कहा कि इस वर्ष खरीफ की बुआई के लिए वर्षा नहीं हुई है वहीं वर्षा न होने के कारण सेब की पैदावार भी प्रभावित होने लगी है ।

लोकिंदर कपूर ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण के कारण मौसम व जलवायु में परिवर्तन हो रहा है । जिसका खामियाजा हमें वर्षा न होने के रुप में भुगतना पड़ रहा है ।

उन्होंने लोगों से अपील की कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हमें केवल उसे पौधे ही नहीं रोपने अपितु वनों को आग से भी बचाना होगा ।

इस अवसर पर युवक मंडल सचिव विजय सिंह,रविंदर,अजय,मनोज,नीतिन,अतुल,पंकज,रंजीत आदि ने भाग लिया ।

Exit mobile version