Site icon रोजाना 24

लोनिवि का डंगा धंसने से टिप्पर लुढ़का, चालक सहित दो लोग घायल

रोजाना24,चम्बा 31 मई : चम्बा जिला के लोनिवि उपमंडल गरोला में सड़क का डंगा धंसने के कारण एक टिप्पर संख्या HP 73-7212 जगत-रणूहकोठी सड़क मार्ग से नीचे गिर गया । दुर्घटना में चालक मघर सिंह को गम्भीर चोटें आई हैं उसे क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा रैफर किया गया है जबकि एक अन्य व्यक्ति विनोद कुमार गैहरा निवासी को हल्की चोटें आई हैं ।

वाहन मालिक जगदीश चंद पूलन निवासी ने बताया कि सड़क का डंगा धंस जाने के कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि घायलों की मदद की जा रही है ।

जगत गांव में हुई इस दुर्घटना में गांव के उत्तम चंद पुत्र भगत राम के घर को काफी नुक्सान हुआ है । सड़क धंसने के बाद टिप्पर उनके रसोई घर के ऊपर से लुढ़कता हुआ निकला। गनीमत यह रही कि घर के इस हिस्से में उस समय कोई मौजूद नहीं था अन्यथा किसी की जान भी जा सकती थी। उत्तम चंद ने प्रशासन से नुक्सान की क्षतिपूर्ति की मांग की है।

लोनिवि भरमौर मंडल में सड़क का डंगा धंसने की घटना पहली बार नहीं घटी है इससे पूर्व भी कई बार सड़क के डंगे धंसने से कई वाहन दुरघटना का शिकार हो चुके हैं। जोकि लोनिवि के कार्यों की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं।

सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल की ओर रवाना हो चुकी है ।

Exit mobile version