Site icon रोजाना 24

कुगती में फूटा पहाड़, मारी गईं कई भेड़ें, गडरिये के कानों के पास से निकल गई मौत

रोजाना24, चम्बा 27 मई : आज दोपहर ग्राम पंचायत कुगति के कार्तिक मंदिर के पास भेड़ों के रेवड़ पर पहाड़ फूट पड़ा जिससे 11 भेड़ें कुचल कर मारी गईं । भेड़ पालक ने किसी तरह भाग कर जान बचाई ।

वैटरनरी फार्मासिस्ट बालक राम व पंचायत प्रधान कुगति अनु देवी ने घटना स्थल का दौरा कर राजस्व विभाग को रिपोर्ट प्रस्तुत की है । पंचायत प्रधान अनु देवी ने कहा कि प्रीतम चंद पुत्र पूर्ण गांव बरेड़ी ग्राम पंचायत ब्रेही निवासी कुगति की चारागाहों में भेड़ें चरा रहा था सुबह करीब ग्यारह बजे अचानक पहाड़ से चट्टाने गिरनी शुरू हो गईं। जिससे प्रीतम चंद की 11 भेड़ें मारी गई हैं व कुछ गम्भीर रूप से घायल हो गई हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित भेड़ पालक की यथासम्भव सहायता की जाए।

घटना के वक्त प्रीतम चन्द अपने रात्री पड़ाव वाले गोठ में मौजूद था । चट्टाने गिरने की आवाज आते ही वह पेड़ों व जमीन पर पड़ी बड़ी चट्टानों की ओट लेते हुए दूर भागा।  इस दौरान पहाड़ी से गिरते कई पत्थर उसकी कनपट्टी के नजदीक से होकर निकले । प्रीतम चन्द के अनुसार उसने आज साक्षात मौत को देख लिया।

Exit mobile version