Site icon रोजाना 24

विशेष प्रचार अभियान के तहत लोगों को करवाया जा रहा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत

रोजाना24, चम्बा,26 मई : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत विभिन्न विकासखंडों में गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं , कार्यक्रमों और उपलब्धियों का प्रचार- प्रसार किया जा रहा है।

अभियान के तहत विभाग के साथ संबद्ध निजी नाट्य दलों द्वारा आज विकासखंड चंबा की ग्राम पंचायत राजपुरा व हरिपुर , विकासखंड तीसा की ग्राम पंचायत गडफरी व थल्ली  , विकासखंड मैहला की ग्राम पंचायत रजेरा व बैली और विकासखंड सलूणी की ग्राम पंचायत ठाकरीमट्टी व मांझली , विकास खंड भरमौर की ग्राम पंचायत कुलेठ व कुठेड में कार्यक्रम आयोजित किए गए।इस दौरान कलाकारों ने ग्रामीण को अवगत करवाते हुए बताया कि प्रदेश सरकार युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है इसलिए युवा स्वयं को खेलों से जोड़े तथा अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने नाटक और गीत-संगीत के माध्यम से जहां ग्रामीणों का भरपूर मनोरंजन किया वहीं उन्हें मुख्यमंत्री युवा खेल प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री खेल विकास योजना सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरूक किया।

विकास की राह पर क्षितिज की और हिमाचल समूह गीत से कलाकारों ने मुख्यमंत्री आवास योजना, गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, हिमकेयर योजना की जानकारी से अवगत कराया।विभिन्न पंचायतों के जन प्रतिनिधियों ने कार्यक्रमों की सराहना की तथा भविष्य में भी ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। इन कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत मांझली प्रधान हंस  राज ,ग्राम पंचायत राजपुरा प्रधान उर्मिला देवी , ग्राम पंचायत हरिपुर प्रधान पूजा कुमारी ,ग्राम पंचायत कुलेठ प्रधान शंकर और गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version