Site icon रोजाना 24

टैक्स हम देते हैं,सवारियां निजि वाहन ढोते हैं – मणिमहेश टैक्सी युनियन

रोजाना24, चम्बा 24 मई : निजी वाहनों द्वारा सवारी ढोने पर टैक्सी चालक संघ भरमौर ने जताई आपत्ति है ।

मणिमहेश टैक्सी युनियन के अध्यक्ष संजय कुमार की अगुआई में स्थानीय टैक्सी ऑपरेटरों ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर को अपने व्यवसाय में आने वाले व्यवधान को लेकर एक शिकायत पत्र सौंपा।टैक्सी चालकों ने कहा कि पुराना बस अड्डा भरमौर में टैक्सी स्टैंड है लेकिन वहीं से बस चालक भी अपना रूट शुरु करते हैं जबकि बस अड्डा पट्टी नामक स्थान पर है । बस चालक भरमौर पहुंच कर पुराना बस अड्डा पर बसें मोड़ कर वहीं खड़ा कर देते हैं । जिससे ट्रैफिक समस्या तो बढ़ती ही है टैक्सी ऑपरेटरों को भी गाड़ी खड़ी करने के लिए स्थान नहीं बचता ।

उन्होंने कहा कि मुख्यालय में बहुत से निजी वाहन भी सवारियां ढो रहे हैं जिनसे प्रदेश सरकार को कोई टैक्स नहीं जा रहा जबकि सरकार को टैक्स अदा करने वाले टैक्सी ऑपरेटर को इससे भारी आर्थिक नुक्सान हो रहा है ।

युनियन ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी संजय धीमान से इस मुद्दे को गम्भीरता से लेते हुए समाधान की मांग की है ।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी संजय धीमान ने कहा कि टैक्सी ऑपरेटर के हितों की आवश्य रक्षा की जाएगी ।

Exit mobile version