रोजाना24, ऊना 20 मई : शिक्षा में गुणात्मक सुधार और विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऊना सदर विस क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने शिक्षण संस्थानों का सुदृढ़ीकरण करने के लिए अनेकों कदम उठाए हैं। छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि जनवरी 2018 से अब तक ऊना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक पाठशालाओं, माध्यमिक पाठशालाओं, खंड संसाधन कार्यालय तथा खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सुधार पर 2.33 करोड़ रुपए की लागत से 73 निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं तथा 90 प्रतिशत कार्य पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वीकृत कार्यों में विद्यालयों में नए कमरों का निर्माण, स्मार्ट क्लासरूम, खेल मैदान तथा शौचालय निर्माण, चार दिवारी, डंगे, रंग रोगन के अतिरिक्त मरम्मत एवं रखरखाव से संबंधित कार्य शामिल हैं। इनमें से 63 कार्य पूरे कर लिए गए हैं, 8 कार्य प्रगति पर हैं तथा दो निर्माण कार्यों की धनराशि लोक निर्माण विभाग को कार्य आरम्भ करने के लिए सौंपी जा चुकी है।राजकीय प्राथमिक पाठशाला अबादा बराना में मरम्मत पर वर्ष 2017-18 में 47 हजार, रामपुर में चार दिवारी पर 45 हजार, देहलां अप्पर में 1.50 लाख, गलुआ में 64 हजार खर्च किए गए। वहीं वर्ष 2018-19 में छत्तरपुर में 1.10 लाख रुपए, मलाहत में 75 हजार, राप्रपा ऊना में 2.40 लाख, बैहली में 50 हजार, माध्यमिक पाठशाला आबादा बराना में 4.17 लाख, बीआरसीसी ऊना में 1.63 लाख खर्च हुए। जबकि 2019-20 में राजकीय माध्यमकि पाठशाला खानपुर को 5 लाख, राप्रपा कोटला खुर्द को 87 हजार, रायपुर सहोड़ां को 3.52 लाख, देहलां लोअर को 26 हजार, बीईईओ को 1.33 लाख, जनकौर को 1.23 लाख, लालसिंगी को 5.16 लाख रुपए प्रदान किए गए। वहीं वर्ष 2020-21 में बीआरसी कार्यालय को 9.75 लाख रुपए, राप्रपा लमलैहड़ा को 1.20 लाख, माध्यमिक पाठशाला आबादा बराना को 4.20 लाख, राप्रपा खानपुर 6.10 लाख, माध्यमिक पाठशाला लमलैहड़ा को 1.20 लाख, जखेड़ा को 9.45 लाख रुपए, रामपुर को 6.30 लाख रुपए, राजकीय प्राथमिक पाठशाला एरिया कॉलोनी को 6.30 लाख, नंगड़ा को 6.30 लाख, अरनियाला लोअर, अजौली व कुठार कलां को 3.15 लाख व राप्रपा टब्बा को 15 लाख रुपए प्रदान किए गए। वहीं वर्ष 2021-22 में राप्रपा रामपुर को 1.50 लाख, जखेड़ा को 2 लाख, गलुआ को 20.12 लाख, बसोली को 1.01 लाख, रायपुर बाड़े को 84 हजार, चड़तगढ़ को 2.34 लाख, सनोली को 90 हजार, संतोषगढ़ बाल विद्यालय को 2.46 जबकि कन्या विद्यालय को 1.48 लाख, जट्टपुर को 1.79 लाख, सासण को 1.32 लाख, मजारा खूही को 79 हजार, रक्कड़ कॉलोनी को 1.27 लाख, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संतोषगढ़ को 1.08 लाख रुपए, रामपा अरनियाला अप्पर को 1.50 लाख, माध्यमिक पाठशाला रामपुर को 4.50 लाख जबकि प्राथमिक पाठशाला को 3 लाख, प्राथमिक पाठशाला चड़तगढ़ को 5.50 लाख, मलाहत को 73 हजार, कुठार खुर्द को 5.50 लाख रुपए, कुठार कलां को 4 लाख, जनकौर को 6.50 लाख, अरनियाला लोअर को 45 हजार, टब्बा को 4 लाख, सुनेहड़ा को 2.50 लाख रुपए, रामपा जलग्रां को 6.50 लाख, रामपा भटोली व राप्रपा पूहना व नंगड़ां को 2.50-2.50 लाख, बैहली को 1 लाख, राप्रपा भटोली को 1.50 लाख, कुठार खुर्द को 3 लाख, संतोषगढ़ बाल विद्यालय को 10 लाख व रामपा फतेहपुर को 6.30 लाख रुपए प्रदान किए गए हैं। छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। जहां भी स्कूलों ने एस्टीमेट बनाकर दिए हैं, उन विद्यालयों को पर्याप्त धन उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि इनके अतिरिक्त अभी 10 विद्यालयों के एस्टीमेट तैयार कर सरकार को भेजे गए हैं, जिनके लिए सरकार से 1.18 करोड़ रुपए की मांग की गई है। सत्ती ने कहा कि जल्द ही यह पैसा भी मंजूर होगा और यह कार्य भी शीघ्र पूरे कर लिए जाएंगे।