Site icon रोजाना 24

फोक मीडिया के माध्यम से कलाकारों ने सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में दी प्रस्तुति

रोजाना24, चम्बा, 20 मई : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वधान में कलाकारों ने शुक्रवार को समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न विकासात्मक योजनाओं व विभिन्न जनकल्याणकारी नीतियों व उपलब्धियों  के प्रचार-प्रसार के लिए गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया। 

योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए आज आर्यन कला मंच उदयपुर ने विकासखंड तीसा की ग्राम पंचायत जसौरगढ़  और  टिकरी तथा विकासखंड चंबा के तहत ग्राम पंचायत बरौर  और रजिन्डू में मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप लेच, विकासखंड भरमौर की तहत ग्राम पंचायत सचुंई और ग्रीमा में चंबा रंग दर्शन चंबा, विकासखंड सलूणी के तहत ग्राम पंचायत भांदल  और किहार में युवा किसान विकास मंच टिकरी , विकासखंड मैहला के तहत ग्राम पंचायत ब्रेही और धरवाला में प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा के कलाकारों ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100, हिम केयर योजना के तहत प्रदेश के गरीब लोगों का निशुल्क उपचार उपलब्ध करवाना है। उन्होंने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री प्राकृतिक खेती किसान खुशहाल योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना व खेत संरक्षण योजना की जानकारी देने के साथ लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी प्रेरित किया गया।कलाकारों ने समूह गीत “सुण्ओ ता सुण्ओ  लोकों नौईयां कहाणीयां नशेयां जो  हथ मत लांदे हो”  के माध्यम से बताया कि नशा मानवीय सरोकारों का सबसे बड़ा दुश्मन है । मादक पदार्थों के सेवन से गंभीर मानसिक एवं शारीरिक बीमारियां उत्पन्न होती है । प्राय: यह भी देखा गया है कि नशे के कारण ही अधिकांश जघन्य अपराध घटित होते हैं। युवा पीढ़ी को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए कलाकारों ने जानकारी देते हुए बताया कि अब नए नियमों के तहत कम मात्रा में मादक पदार्थों के साथ पकड़े जाने पर भी कठोर सजा का प्रावधान है।

इस दौरान प्रधान ग्राम पंचायत जसौरगढ़ ईलम नेगी ,उप प्रधान भांदल सिराजू सहित वार्ड सदस्य और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version