Site icon रोजाना 24

11से 14 मई को पांगी में होगा मैडिकल कैम्प,16 विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम जांचेगी स्वास्थ्य

रोजाना24,चम्बा 07 मई : पांगी घाटी को जोड़ने वाले साच दर्रे से यातायात बहाल होते ही पांगी घाटी के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आयी है। पांगी घाटी में 11मई से 14 मई तक एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बड़े स्तर पर किया जा रहा है। जिसमें आईजीएमसी शिमला,मंडी,हमीरपुर चम्बा के विशेषज्ञ चिकित्सक लोगों की स्वास्थ्य जांच करेंगे। 

इस शिविर में नेत्र रोग,चमड़ी रोग, मनोरोग, ईएनटी, न्यूरो, किडनी सम्बन्धी रोगों से लेकर सर्जरी,मैडिसन विभाग तक के विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक एवं न्यूरोसर्जन डॉ जनक राज की अगुआई में चिकित्सकों की यह टीम चार दिन तक लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देंगी। 

पांगी घाटी के लोगों ने इस स्वास्थ्य शिविर का स्वागत किया है। यह शिविर पंचायत कमेटी,ग्राम पंचायत सेचू शून द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है।

Exit mobile version