Site icon रोजाना 24

गैहरा में लेच पुल के पास से रावी नदी में गिरी कार, दो की गई जान !

रोजाना24, चम्बा 03 मई : चम्बा जिला में हादसों का सिलसिला जारी है गत सप्ताह गत अप्रैल माह में चम्बा जिला में आधा दर्जन वाहन दुर्घटनाएं हुई हैं जिनमें जान माल का भारी नुक्सान हुआ है। इन हादसों से जिला अभी उबर नहीं पाया है कि आज सायं जिला के गैहरा नामक स्थान पर फिर एक वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया। 

चम्बा जिला के गैहरा लेच पुल के एक मोड़ से कार नम्बर HP 45-0357 लुढ़क कर रावी नदी में जा गिरी । दुर्घटना में लेच निवासी केसर नामक व्यक्ति की मोके पर मृत्यु हो गई जबकि इसी गांव का विनोद कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया।  घायल को क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा ले जाया गया बीच राह में उसने भी दम तोड़ दिया है। दुर्घटना का कारण सड़क का कच्चा होना,पैरापिट न लगा होना व मानकों के अनुसार न बना होना बताया जा रहा है।

टीम लेच वैली प्रधान विवेक कुमार ने कहा कि गैहरा से लेच पंचायत को जोड़ने के लिए पुल व सड़क तो बनाई गई है लेकिन यह सुरक्षा व आवश्यकता मानकों को पूरा नहीं करती । उन्होंने कहा कि गैहरा से लेच को जोड़ने वाला पुल व सड़क बेहद संकरे बनाए गए हैं। पुल के किनारों से कार तक को निकालना मुश्किल है। पुल से सड़क तक खड़ी चढ़ाई वाली व कच्ची है । जिस कारण कई बार वाहन फिसल जाते हैं । दुर्घटना स्थल पर न तो क्रैश बैरियर व न ही पैरापिट लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस स्थान पर अगर पैरापिट लगे होते तो दुर्घटना को टाला जा सकता था। लोगों ने इस मामले में लोनिवि को जिम्मेदार ठहराया है।

Exit mobile version