Site icon रोजाना 24

इस अमृत सरोवर पर 15 अगस्त को लहराएगा तिरंगा – संजीव ठाकुर

रोजाना24, चम्बा 30 अप्रैल : आज दिनांक 30-04-2022 को ग्राम पंचायत सचूईं में बनाए जाने वाले अमृत सरोवर हरोर का गोठ का शिलान्यास सचूईं गांव की वीर नारियों दुर्गी देवी व शृष्ठा देवी व गांव के वरिष्ठ नागरिक गौतम राम द्वारा किया गया। 

 इस अवसर पर पंचायत प्रधान सचूईं संजाव ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत सभी जिलों में 75 अमृत सरोवर बनाए जाने हैं। जिनको निर्मित करने का उद्देश्य भूमिगत जलस्तर को बढ़ाना है ताकि भविष्य में आने वाली जल सम्बंधित परेशानियों से निजात पाई जा सके | उक्त अमृत सरोवर “कैच द रेन” अभियान का हिस्सा भी है इनका निर्माण 8-9 अगस्त से पूर्व पूरा किया जाना है व 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस को इन कार्य स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज लहराया जाएगा।

  इस अमृतसर सरोवर का निर्माण MGNREGA में (एनआरएम) के तहत किया जा रहा है । इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण भी मौजूद रहे |

Exit mobile version