Site icon रोजाना 24

कहीं आपका बिजली कनैक्शन भी तो नहीं कटने वाला ?

रोजाना24,चम्बा 26 अप्रैल : चम्बा जिला के विद्युत उपमंडल भरमौर  में घरेलु उपभोक्ताओं के पास  विद्युत विभाग की करीब 40 लाख रुपये की राशि बकाया है । विभाग के पास व्यवस्था चलाने के लिए  कर्मचारियों के साथ-साथ धनराशि की भी कमी है। हाल ही में बोर्ड लिमटेड के उच्चाधिकारी ने सभी मंडलों को बिजली बिलों की  बकाया राशि वसूलने के आदेश दिए हैं ।

उच्चाधिकारियों के आदेशों के बाद उपमंडल स्तर पर अधिकारियों ने बकाया बिलों के भुगतान प्राप्त करने के लिए कड़े निर्णय ले लिए हैं । विभागीय कर्मचारी व अधिकारियों की टीमें बिल न भरने वालों के बिजली  कनैक्शन काट रहीं हैं ।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए विभागीय सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने कहा कि इस विद्युत उपमंडल में करीब 326 घरेलु विद्युत उपभोक्ताओं के पास विद्युत विभाग के करीब चालीस लाख रुपये की राशि फंसी है । जिसे जमा करवाने के लिए उपभोक्ताओं को कई बार सूचित भी किया गया है लेकिन अभी भी बहुत से उपभोक्ता बिल जमा नहीं करवा रहे ।

उन्होंने कहा कि पांच हजार से अधिक बकाया राशि के भुगतान वाले उपभोक्ताओं के घरों में जाकर राशि प्राप्त करने का प्रयास किया गया लेकिन इसके बावजूद कई उपभोक्ता यह बिजली बिल जमा करवाने को राजी नहीं हुए जिस कारण पिछले तीन कार्य दिवसों में 44 उपभओक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए गए । जिन्हें बिल भरने के बाद ही द्वारा चालू किया जाएगा ।

उन्होंने ऐसे सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने बकाया बिजली बिल को जल्द जमा करवा दें अन्यथा उनका कनेक्शन भी काट दिया जाएगा ।

Exit mobile version