Site icon रोजाना 24

विश्व पृथ्वी दिवस पर बने सुंदर पोस्टर व आयोजित हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

रोजाना24, चम्बा 22 अप्रैल : आज पृथ्वी दिवस पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर में पर्यावरण संरक्षण विषय पर प्रश्नोत्तरी व पोस्टर चित्रण प्रतियोगिता का आयोजना किया गया । यह प्रतियोगिता वरिष्ठ व कनिष्ठ वर्गों के लिए अलग- अलग आयोजित की गई ।

वरिष्ठ वर्ग में प्रश्नोत्तरी में दसवीं कक्षा की बेबी व नवम् कक्षा की अर्शिता ने पहला, नवम् कक्षा की दीपिका व अंकिता ने दूसरा, कक्षा नवम् की अहाना व कक्षा दशम् की समीक्षा ने तीसरा स्थान हासिल किया। 

कनिष्ठ वर्ग में आठवीं की तमन्ना व सातवीं कक्षा की पल्लवी ने पहला स्थान, आठवीं कक्षा की शिवानी व सातवीं कक्षा की रितिका ने दूसरा व छठी कक्षा की भूमिका व सातवीं कक्षा प्रतिज्ञा ने इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया।

चित्रकला परितियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में नवम् कक्षा की दीपिका ने पहला, मीनाक्षी ने दूसरा व आरूही ने तीसरा स्थान हासिल किया । इस प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में  आठवीं कक्षा की जाह्नवी ने पहला, इक्शिता ने दूसरा व सातवीं कक्षा की तमन्ना वशिष्ठ ने तीसरा स्थान हासिल किया । 

संस्थान के प्रधानाचार्य कुलदीप शर्मा ने छात्राओं को पृथ्वी पर बढ़ते विभिन्न प्रकार के प्रदूषण, ग्रीन हाऊस गैसों के उत्सर्जन के कारण पृथ्वी के पर्यावरण में बढ़ते तापमान के कारण जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर विस्तृत जानकारी दी।

Exit mobile version