रोजाना24, चम्बा 21 अप्रैल : प्रेंटशिप एक्ट -1961 के बारे में विभिन्न हिस्सेदारों में जागरूकता फ़ैलाने के उदेशय से आज आई टी आई चम्बा में राष्ट्रीय ऍप्रेंटशिप प्रमोशन स्कीम के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
सरकार के निर्देशानुसार देश के सभी जिलों में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है I जिला ए्प्रेन्टिशिप कमेटी के सदस्य सचिव व प्रधानाचार्य विपन शर्मा ने ऍप्रेंटशिप एक्ट -1961 और राष्ट्रीय अप्प्रेन्टिशिप प्रोत्साहन योजना के बारे में आकांक्षी जिला चम्बा की वस्तुस्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट रखी और इस प्रोत्साहन योजना के कार्यान्वयन में विभिन्न पहलुओं की प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी साँझा की।
मुख्य अतिथि ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऍप्रेंटशिप एक्ट -1961 कि अनुपालना में जिले के सभी सरकारी ,अर्धसरकारी , निजी औद्योगिक इकाई और अन्य प्रतिष्ठानों, जिनके पास 30 से अधिक कर्मचारी हैं वो आवश्यक रूप से ऍप्रेंटशिप पोर्टल www.apprentceshipindia.org पर रजिस्टर करें और नियमानुसार विभिन्न ट्रेडस में आईटीआई प्रशिक्षित युवाओं को ऍप्रेंटशिप करवाएं। इस अवसर पर 10 प्रार्थियों को अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर एप्लिकेंट के तौर पर रजिस्टर किया गया। महिला आईटीआई व आईटीआई चम्बा के प्रशिक्षुओं ने छोटे लेकिन बहुत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये कार्यक्रम में मुख्य अथिति द्वारा एक्टिविटीज में विजेता रहे आईटीआई के प्रशिक्षुओं को इनाम भी वितरित किये ।
अपने सम्बोधन में उन्होनें बताया की आकांक्षी जिला चम्बा में ”स्किल डेवलपमेंट ” में अप्प्रेन्टिशिप प्रोत्साहन बहुत महत्वपूर्ण है और अन्य एक्ट की तरह अप्रेंटिसशिप एक्ट की अनुपालना करने के लिए हम बाध्य है l
इस अवसर पर अतरिक्त मुख्य दंडाधिकारी चम्बा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे इसके इलावा जिले के सभी प्रमुख अधिकारी, उच्च शिक्षा उप निदेशक श्री प्यार सिंह चड़क, इंडस्ट्री महा प्रबंधक चन्दर भूषण , प्रधानचार्य पॉलिटेक्निक चम्बा , जिला रोजगार अधिकारी, जिला स्किल समिति समन्वयक कुणाल शर्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा सर्विस सेंटर के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश उपमन्यु , एनएचपीसी और निजी विद्युत परियोजनाओं के प्रबंधक व अन्य विभिन्न विभागों केअधिकारी भी शामिल हुए I