रोजाना24, चम्बा 19 अप्रैल : ऍप्रेंटशिप एक्ट -1961 के बारे में विभिन्न स्टेक होल्डर्स में जागरूकता फ़ैलाने के उदेश्य से आई टी आई चम्बा में ‘’राष्ट्रीय ऍप्रेंटशिप प्रमोशन स्कीम’’ के तहत जागरूकता कार्यक्रम ”ऍप्रेंटशिप मेले का आयोजन 21-04-2022 किया जायेगा l सरकार के निर्देशों अनुसार देश के सभी जिलों में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है I
उद्योग विभाग के महाप्रबंधक , हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के जिला सयोंजक , जिला स्किल कमिटी फैलो , माइक्रो स्मॉल मध्यम इंटरप्राइजेज व अन्य पंजीकृत इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि उपस्थित होंगे , प्रधानाचार्य विपन शर्मा प्रधानाचार्य ने बताया कि ‘’कौशल विकास मंत्रालय व प्रशिक्षण महानिदेशालय नई दिल्ली के आदेशानुसार इस ऍप्रेंटशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है l जिसका मूल उद्देश्य, ऍप्रेंटशिप एक्ट -1961 और राष्ट्रीय अप्प्रेन्टिशिप प्रोत्साहन योजना के बारे में जागरूकता फैलाना और अधिक से अधिक इच्छुक प्रार्थियों और संस्थाओं को अप्रेंटशिप पोर्टल पर रजिस्टर करना और जिले में अधिक ऍप्रेंटशिप के अवसर पैदा करना है l
उन्होंने सभी आईटीआई पास व अन्य युवाओं से अपील की, कि 21-04-2022 को आई टी आई चम्बा आकर अपना रेजिस्ट्रशन करवाए और इस अवसर का लाभ उठाये l कैंडिडेट्स और संसथान इस लिंक पर https://dgt.gov.in/appmelaapril22/ ऑनलाइन भी रजिस्टर कर सकते है l हाल ही में 7 अप्रैल को भी संस्थान में ऍप्रेंटशिप जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया था , जिसमे मुख्य अतिथि उपयुक्त चम्बा श्री डी सी राणा ने राष्ट्रीय ऍप्रेंटशिप प्रमोशन स्कीम के तहत जिला में सभी विभागों व् उद्योगों की स्थिति कि समीक्षा की थी और लेबर अफसर , जिला रोजगार अधिकारी व् जिला के सभी आई टी आई प्रधानचार्यों को इस योजना को बड़े स्तर पर लागु करने के निर्देश दिए थे , ताकि जिला के युवाओं को
अप्रेंटिसशिप के अधिक अधिक से अवसर उपलब्ध हो हुए आकांक्षी जिला चम्बा में स्किल नैप्स इंडिकेटर में प्रोग्रेस का लाभ मिले l