रोजाना24, ऊना, 15 अप्रैल : हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा चलाई जा रही सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शनिवार 16 अप्रैल को ऊना में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में संसदीय क्षेत्र में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा का कुशल संचालन किया जा रहा है। इस जनकल्याणकारी संस्था ने अपनी स्थापना के 4 वर्ष पूरे कर लिए हैं और इस उपलक्ष्य में शनिवार 16 अप्रैल को सुबह 9 बजे पुराना बस अड्डा, ऊना में निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के 30 प्रख्यात स्वास्थ्य विशेषज्ञ लोगों की विभिन्न बीमारियों का उपचार करेंगे और उन्हें आवश्यकतानुसार सलाह देंगे। वीरेन्द्र कंवर ने जिलावासियां का आहवान करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक लोग इस मेडिकल कैम्प का लाभ उठायें व अपने आसपास के लोगों को भी इसके बारे में भी जागरुक करें।