Site icon रोजाना 24

सड़क के अभाव में डिपो स्टोर रखा था तीन किमी दूर,व्यवस्था देखने गए डिपो संचालक की गिरने से हुई मृत्यु

रोजाना24,चम्बा 7 अप्रैल : चम्बा जिला के भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत दुर्गैठी के डिपो संचालक तिलक राज पुत्र मोहन लाल की बसां घार में गिरने से मृत्यु हो गई ।

पंचायत सदस्य उत्तम चंद व मृत्तक के परिजनों द्वारा पुलिस थाना भरमौर को दिए ब्यान के अनुसार तिलक राज सामान्य दिनों की तरह जगत गांव स्थित अपने डिपो स्टोर की व्यवस्था देखने गया था लेकिन सांय तक वह वापिस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके मोबाईल फोन पर देरी का कारण जानने के लिए कॉल की तो तिलक राज ने फोन भी नहीं उठाया ।किसी अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों ने अन्य ग्रामीणों को साथ लेकर उसकी तलाश शुरु की ।

फौटा गांव से करीब डेढ़ किमी की दूरी पर स्थिति बसां घार के पास तिलक राज के मोबाईल की रोशनी दिखाई दी । जिसके आधार पर ग्रामीणों ने नीचे खाया में देखा तो तिलक राज का शव बरामद हुआ ।

ग्रामीण रात करीब दो बजे तिलक राज को नागरिक अस्पताल भरमौर ले आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

पुलिस ने मौके पर लोगों के ब्यान दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है ।

ग्राम पंचायत दुर्गेठी के वार्ड सदस्य उत्तम चंद ने कहा कि फौटा गांव तक सड़क न होने के कारण इस गांव के डिपो का राशन पड़ोसी पंचायत जगत में उतार कर स्टोर किया जाता है । अगर फौटा गांव के लिए सड़क बनी होती तो तिलक राज आज जिंदा होता । उन्होंने कहा कि वे कई बार सरकार से घुड़ेठ से फौटा तक सड़क बनाने की मांग कर चुके हैं ।गत दिवस भी ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक जिया लाल कपूर के समक्ष सड़क मार्ग की मांग उठाई थी लेकिन हर बार कि तरह इस बार भी उन्हें आश्वासन ही मिला है ।

Exit mobile version