Site icon रोजाना 24

महाविद्यालय भरमौर ने मनाया 11 वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

रोजाना24, चम्बा 04 अप्रैल : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर स्थित राजकीय महाविद्यालय में आज 11 वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। स्थानीय विधायक समारोह के मुख्यातिथि रहे।

संस्थान के प्रधानाचार्य लेखराज ने महाविद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की उन्होंने कहा कि इस संस्थान में तमाम असुविधाओं के बावजूद प्राध्यापक वर्ग विद्यार्थियों के सार्वभौमिक विकास में अपना योगदान दे रहे हैं।

इस दौरान महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह के अंतिम भाग में मुख्यातिथि ने मेधावी छात्रों को ईनाम बांटे।

गौरतलब है कि इस महाविद्यालय में प्रवक्ताओं के रिक्त पदों के कारण विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। विद्यार्थी या तो अपने स्तर पर किताबें पढ़कर या दूसरे विषय के प्राध्यापकों से पाठ्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। विद्यार्थी कई बार रिक्त पदों को भरने की मांग कर चुके हैं लेकिन सरकार व स्थानीय विधायक इसमें नाकाम रहे हैं ।

महाविद्यालय भवन निर्माण कार्य पूरा न होने के कारण विद्यार्थी व स्टाफ अलग अलग स्थानों पर निर्धारित वैकल्पिक कमरों में कक्षाएं लगाने को मजबूर हैं। अपने 11 वें वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह पर भी छात्रों ने प्राध्यापकों के रिकत पद भरने की मांग विधाटक के समक्ष रखी है । चुनावी वर्ष होने के कारण उन्हें उम्मीद है कि सरकार छात्रों की इस मांग को पूरा करेगी।

Exit mobile version