धक्का भी जोर से लगाया…आगे नहीं बढ़ी परिवहन निगम की बस

रोजाना24,चम्बा 02 अप्रैल : भरमौर क्षेत्र में लोगों को हिप्र परिवहन निगम की बस सेवाओं से खासी परेशानी उठानी पड़ रही है । कई बसें बीच राह में हांफ जाती हैं तो कुछ बसों को यात्रा के दौरान बदलना पड़ता है।

गत दिवस इंदौरा से चोबिया वाया भरमौर जाने वाली निगम की बस घरेड़ के पास यात्रियों को दगा दे गई । चोबिया की ओर जा रही सवारियों से भरी इस बस के खराब होने पर चालक परिचालक ने अपने स्तर पर इसे ठीक करने का भरसक प्रयास किया, लोगों ने धक्का लगाकर इसे स्टार्ट करने में भी सहयोग किया लेकिन बस यहां से आगे नहीं बढ़ पाई।

मायूस यात्री पैदल व टैक्सियों के माध्यम से अपने गन्तव्य तक पहुंचे। लोगों ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है पहले बी कई बार बस इस रूट पर खराब होती रही है जिस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यात्रियों का आरोप है कि अन्य जिलों से भरमौर क्षेत्र के विभिन्न रूटों पर भेजी जाने वाली कई बसों को चम्बा बस अड्डा से बदल दिया जाता है जोकि इस जनजातीय क्षेत्र की कामचलाऊ सड़कों पर हांफ जाती हैं जिसमें भरमौर से शिमला रूट पर चलने वाली बस भी शामिल है । उपभोक्ताओं ने परिवहन निगम से मांग की कि वे भरमौर के सभी रूट पर नई बसें भेजें व ऐसी बसें चलाए जिन्हें यात्रा के बीच बदलना न पड़े।

कई बार बसें अपने निर्धारित रूट पर नहीं पहुंच पाती इस पर कई चालकों का कहना है कि कुछ सड़क मार्गों की हालत बेहद खराब है जिस कारण कई बार बसों के टायर कट जाते हैं तो गड्डों से भरी सड़कों पर बसों में कई तकनीकी खराबियां आ जाती हैं जिस कारण उन्हें यात्रोयों की नाराजगी का सामना करना पड़ता है जबकि इसके लिए सड़कों की दशा जिम्मेदार है।

इस बारे में परिवहन निगम के अड्डा प्रभारी प्यार सिंह ने कहा कि बस के गियर में खराबी आने के कारण यह समस्या आई है। उन्होंने कहा कि निगम के तकनीकी विभाग को इस संदर्भ में सूचित कर दिया गया है । तकनीशियन की टीम बस ठीक करने के लिए पहुंचने वाली है ।

उधर इस बारे में क्षेत्रीय प्रबंधक चम्बा ने कहा कि बसों की तकनीकी जांच के बाद ही रूट पर भेजा जाता है लेकिन इसके बावजूद कई बार तकनीकी खराबी आ जाती है । निगम यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास करता है इसलिए बीच रास्ते में समस्या आने पर यात्रियों के लिए वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था भी करावाई जाती है ।