Site icon रोजाना 24

आईटीआई ऊना में साक्षात्कार 31 मार्च को,450 अभियार्थियों की होगी नियुक्ति

रोजाना24, ऊना, 28 मार्च : आईटीआई ऊना में 31 मार्च को प्रातः 10 बजे मैसर्ज़ नोर्थ इंडिया स्टाफिंग सोल्यूशन बद्दी द्वारा मोटर वाहन कलपुर्जे उत्पादन कम्पनी मैसर्ज हिम टैक्नोफोर्ज लिमिटेड, माइक्रो टर्नर प्राईवट लिमिटेड बद्दी तथा औकाया इलैक्ट्राॅनिक बैटरी एवं औकाया पावर परवाणु एक कैम्पस साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। 

यह जानकारी देते हुए आईटीआई प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह वनियाल ने बताया कि इन कंपनियों द्वारा लगभग 450 अभियार्थियों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि आईटीआई से एनसीवीटी/एससीवीटी के तहत टर्नर, फिटर, इलैक्ट्रिशियन, इलैक्ट्रोनिक्स मैकेनिक व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त 18 से 32 आयु वर्ग के अभीयार्थी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभियार्थी का चयन पर्सनल साक्षात्कार से होगा। 

उन्होंने कहा कि अभ्यार्थी अपना बायोडाटा, दो पासपोर्ट साईज फोटोज़, शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यार्थियों को कंपनी द्वारा 10 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन तथा नियमानुसार अन्य सुविधाएं देय होगी। 

Exit mobile version