रोजाना24, ऊना, 28 मार्च : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम व योजनओं को लेकर आज डीआरडीए सभागार में संयुक्त निदेशक द्वारा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
संयुक्त निदेशक ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा ऊना जिला में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं को समयावधि रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला के समस्त बीडीओ को समय-समय पर क्रियान्वित की जा रही योजनओं का मौके पर निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने 15वें वित्तायोग के तहत संचालित की जा रही योजनाओं की भी समीक्षा की।
इस अवसर पर पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर, बीडीओ ऊना रमनबीर चैहान, बीडीओ बंगाणा यशपाल सिंह परमार, बीडीओ अनिल गुराड़ा, बीडीओ अंब सुदर्शन सिंह, डीपीओ श्रवण कुमार संिहत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।