Site icon रोजाना 24

अल्पावधि कोर्सों के लिए पंजीकरण 31 मार्च तक

रोजाना24, ऊना, 26 मार्च : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना-3 के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में लाईट मोटर व्हीकल ड्राईवर तथा इलैक्ट्रिशियन डोमैस्टिक सोलूशन ट्रेड में निःशुल्क अल्प अवधि कोर्स चलाए जा रहे हैं। इस बारे जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य आईटीआई ऊना ने बताया कि अल्प अवधि कोर्स में प्रवेश पाने के लिए अभ्यार्थी 31 मार्च तक संस्थान में आकर पंजीकरण फाॅर्म भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोर्स के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास निर्धारित की गई है। कोर्स का समय दो घंटे प्रतिदिन होगा। कोर्स में प्रवेश पाने के लिए शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक खाता विवरण दस्तावेज़ आवश्यक है।उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए 01975-223203, 7018304307 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version