Site icon रोजाना 24

अब 31 मार्च को होगी स्वीप के तहत आयोजित होने वाली प्रतियोगिता,मिलेंगे आकर्षक ईनाम

रोजाना24, ऊना, 24 मार्च : भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस- 2022 के अवसर पर प्रत्येक वोट के महत्व को दोहराने के लिए राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता माई वोट इज माई फ्यूचर पावर टू वोट आयोजित कर रहा है। इस बारे जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं की तिथि को बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दिया गया है। यह प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के नागरिकों के लिए आयोजित की गई है। प्रतियोगिता को पांच श्रेणियों में बांटा गया है, जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वीडियो निर्माण, गीत, स्लोगन, पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिताएं शामिल है, जिनके लिए आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रतिभागी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट https://ecisveep.nic.in/ पर अपना पंजीकरण करके प्रतियोगिता में भाग ले सकता है।

Exit mobile version