रोजाना24, ऊना, 24 मार्च : विकास खंड ऊना में आज कृषि मशीनरी से संबंधित उपकरण बेचने वाले डीलरों, सन शाईन आॅटोमोबाईल, ज्योति ऑटोमोबाईल, सीएम ट्रेडर्स सहित अन्य एजेंसियों का औचक निरीक्षण किया। यह जानकारी कृषि विशेषज्ञ ऊना डाॅ संजीव कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उत्पाद पर न तो अधिकतम रिटेल मूल्य दर्शाया गया है और न ही कहीं कृषि मशीनरी औजारों पर मूल्य सूची अंकित की है।
उन्होंने कृषि विभाग द्वारा सूचिबद्ध किए गए डीलरों को निर्देश दिए कि किसानों की सुविधा के लिए अपने उत्पादों पर शोरूम या बाहरी मूल्य सूची अंकित करें ताकि किसान अपनी जरूरत के अनुसार चयन कर सके।अधिकारियों ने निर्देश दिए कि सूचीबद्ध डीलर अपने उत्पाद व दुकान पर मूल्य सूची अवश्य दर्शाए। ऐसा न करने पर सूचिबद्ध डीलरों को भविष्य में कृषि मशीनरी स्कीम से वंचित कर दिया जाएगा।इस अवसर पर सहायक कृषि विकास अधिकारी वलदेव शर्मा, राजा राम शर्मा व सुनीता शर्मा उपस्थित रहे।