1 जनवरी, 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी,सम्बंधित कार्यालय में 31 मार्च तक अपनी ऑप्शन जमा करवाना करें सुनिश्चित – विशाल रघुवंशी

रोजाना24, ऊना, 23 मार्च : जिला कोषाधिकारी, ऊना विशाल रघुवंशी ने जिला के पैंशनभोगियों को जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिसंबर, 2015 तक सेवानिवृत्त हुए हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की पैंशन का पुनर्निधारण  वित्त विभाग द्वारा केन्द्रीय स्तर पर राष्ट्रीय सूचना केन्द्र शिमला के माध्यम से कर दिया गया है। इसके अलावा 1 जनवरी, 2016 के उपरांत सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की मासिक पैंशन का निर्धारण उनसे संबंधित कार्यालयों द्वारा महालेखाकार कार्यालय, शिमला के माध्यम से किया जाएगा।

 डीटीओ विशाल रघुवंशी ने 1 जनवरी, 2016 के उपरांत सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का आहवान किया है कि वे पैंशन निर्धारण के लिए संबंधित कार्यालय में आवश्यक विकल्प 31 मार्च, 2022 तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि पैशनभोगियों को अनावश्यक रुप से जिला कोष कार्यालय में आने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पैशनभोगियों को पैंशन निर्धारण के लिए जिला कोष कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है।