Site icon रोजाना 24

एकलव्य आदर्श विद्यालय में छठी कक्षा में दाखिले के लिए एक अप्रैल से मिलेंगे परीक्षा प्रपत्र

रोजाना24,चम्बा 11 मार्च : हिप्र के जनजातीय क्षेत्र के बच्चों के छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा के लिए ईएमआरएस समिति ने परीक्षा प्रपत्र दाखिल करने की अंतिंम तारीख जारी कर दी है। ईएमएसआर भरमौर प्रधानाचार्य विपिन शर्मा की देखरेख में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। 

संस्थान के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के शैक्षणिक सत्र 2022-23 में छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा 5 जून को होगी । परीक्षा में भाग लेने के लिएरीक्षा प्रपत्र एक अप्रैल से उपलब्ध हो जाएंगे जिन्हें 30 अप्रैल 2022 तक भरकर रोल नम्बर प्राप्त करना आवश्यक होगा। परीक्षा प्रपत्र का मूल्य 200 रू प्रति. होगा।

उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में टॉप करने वाले  परीक्षार्थियों को मैरिट आधार पर चयनित किया जाएगा। ईएमआरएस निचार के लिए  60,भरमौर,पांगी व लाहौल में 30-30 विद्यार्थियों के दाखिले इस परीक्षा के आधार पर होंगे। जिसके लिए 9 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। 

ईएमआरएस निचार के लिए परीक्षा केंद्र रावमापा निचार,रावमापा रिकांगपियो व रावमापा पूह होंगे।

लाहौल स्पिति में इसके परीक्षा केंद्र रावमापा केलांग, रावमापा उदयपुर व रावमापा काजा होंगे।

पांगी में रावमापा किलाड़ व भरमौर में इसके परीक्षा के रावमापा भरमौर,रावमापा होली होंगे ।

रावमापा होली को छोड़कर उपरोक्त सभी संस्थानों से यह परीक्षा प्रपत्र हासिल किए जा सकेगें । होली में यह प्रपत्र एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्राप्त किए जा सकते हैं।

Exit mobile version