बी. पी. एल. परिवारों को दिए मुफ्त 12 बकरे,48 बकरियां, पशु आहार, खनिज मिश्रण एवं दवाइयां !

रोजाना24,चम्बा 10 मार्च : भाकृअनुप-भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केन्द्र पालमपुर द्वारा जनजातीय उप-योजना के अंतर्गत दिनांक 10.03.2022 को खणी पंचायत, तहसील भरमौर, जिला चंबा हिमाचल प्रदेश के अति निर्धन बारह परिवारों को संकर प्रजाति की अड़तालीस बकरियां, बारह बकरे, 60 क्विंटल पशु आहार, 6 क्विंटल खनिज मिश्रण एवं आवश्यक दवाईयां मुफ्त आबंटित की गईं ।

इस दौरान एक दिवसीय किसान गोष्ठी एवं पशु स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 156 किसानों/पशुपालकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में डा.ऊमा शंकर पति,  प्रभारी  जनजातीय उप-योजना ने चयनित परिवारों से अनुरोध किया कि उपलब्ध करवाए गए  बकरे/बकरियों की अच्छी देखभाल करें ताकि अति गरीब परिवारों की आजीविका का साधन बन सके। उन्होंने बताया कि भाकृअनुप-भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केन्द्र, पालमपुर द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजातीय उपयोजनाओं के अन्तर्गत 560 से ज्यादा बकरे/बकरियां अति निर्धन परिवारों को मुफ्त आबंटित किये जा चुके हैं। इसी क्रम में उन्होंने बकरी दूध के लाभों के बारें में किसानों/पशुपालकों को विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान पशुपालन विभाग, भरमौर के चिकित्सक डॉ. नितेश कौंडल मुख्य फार्मासिस्ट जय किशन कपूर ने आबंटित किये जाने वाले बकरे एवं बकरियों का वैक्सीनेशन किया तथा संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा इनकी स्वास्थ्य जांच की गई। डा. यू. एस. पति, वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा किसानों/पशुपालकों को वितरित दवाइयों की विस्तृत जानकारी एवं उनके सही उपयोग के बारे में अवगत करवाया। गोष्ठी में पधारे किसानों और पशुपालकों की पशुपालन एवं कृषि सम्बंधित समस्याओं का विभिन्न विषय विशषज्ञों द्वारा समुचित समाधान किया गया।

पंचायत प्रधान शाम ठाकुर ने केन्द्र के सभी वैज्ञानिकों/अधिकारियों/कर्मचारियों का उक्त योजना से ग्रामीणों को लाभान्वित करवाने के लिए धन्यवाद किया एवं बताया कि वैज्ञानिकों द्वारा किये गए अनुसंधान कार्यों का लाभ पशु पालकों को अवश्य मिलना चाहिए।