Site icon रोजाना 24

पॉवर कट : एचपीपीटासीएल ट्रांसमिशन लाईन कार्य हेतु 16 मार्च तक इन भागों में लगेंगे पॉवर कट

रोजाना24, चम्बा 10 मार्च : चम्बा जिला में एचपीपीटीसीएल के अंतर्गत निर्माणाधीन लाहल रजेरा ट्रांसमिशन लाईन के टॉवर संख्या टी 87-88 व टी 94-95 पर तारें चढ़ाने का कार्य किया जाना है इसलिए कम्पनी ने विद्युत विभाग से  एलटी लाईन तराला को 9 मार्च से 12 मार्च तक सुबह 10 बजे से सायं 06 बजे तक बिजली बंद रखने की अनुमति ली है । जबकि 11 केवी लाईन राख फीडर को 13 मार्च से 16 मार्च सुबह 10 बजे से सायं 06 बजे तक बंद रखने की अनुमति प्राप्त की है । 

सहायक अभियंता हिप्रराविपलि उपमंडल धरवाला ने इस संदर्भ में प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए सूचित किया है कि आवश्यक कार्य हेतु एलटी लाईन तराला के इसी गांव व कुछ आसपास के गांवों में 9 से 12 मार्च तक तक बिजली सेवा सुबह 10 से सायं6 बजे तक बाधित रहेगी ,जबकि 11 केवी राख फीडर के उपभोक्ता ग्राम पंचायत जांघी,बकाण,धरेड़ी,धुलाड़ा व गुराड़ आदि गावों में 13 से 16 मार्च तक सुबह 10 से सायं 6 बजे तक बिजली बंद रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग बनाए रखने की मांग की है ।

Exit mobile version