मणिमहेश न्यास ने दानपात्रों से पायी 7697 की दान राशि, न्यास सदस्य ने कहा दानपात्रों में होती है सेंधमारी

रोजाना24,चम्बा 07 मार्च : मणिमहेश न्यास ने दानपात्रों से निकाली दानराशि। प्रसिद्ध चौरासी मंदिर के लिए गठित न्यास कमेटी ने आज चौरासी मंदिर परिसर में स्थापित दानपात्रों से दानराशि निकाली । परिसर के दानपात्रों से कुल 7697 रुपये की राशि प्राप्त हुई ।नायब तहसीलदार आशीष ठाकुर की अगुआयी में राजस्व विभग की टीम ने न्यास के अंतर्गत आने वाले कुल पांच मुख्य मंदिरों  में स्थापित दानपात्रों  को खंगाला लेकिन इनमें से केवल भगवान शिव.लखना माता व धर्मराज मंदिरों में स्थापित तीन दानपात्रों से केवल 7697 रुपये की दानराशि प्राप्त हुई जबकि दो मंदिरों के दानपात्र खाली मिले। 

 नायब तहसीलदार ने कहा कि दानपात्रों से हर माह दान राशि निकाली जाती है। एकत्रित की गई राशि को न्यास के खाता में जमा करवा दिया गया है। इस दौरान न्यास के सदस्य कन्हैया शर्मा ने दानपात्रों में सेंधमारी की शिकायत भी नायब तहसीलदार से की । कन्हैया शर्मा ने कहा कि चौरासी मंदिरों में स्थापित दान पात्रों पर कुछ युवक हाथ साफ कर जाते हैं जिस कारण दानपात्रों में दानराशि कम हो जाती है। उन्होंने मांग की कि परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज निकाल कर इसकी छानबीन की जाए । गौरतलब है कि मणिमहेश न्यास ने चौरासी मंदिर व भरमाणी माता मंदिर में दानपात्र तो स्थापित कर रखे हैं लेकिन इनकी सुरक्षा शायद उन्हीं देवताओं की प्रतिमाओं को सौंप रखी है । क्योंकि न्यास अबतक अपना स्टाफ नियुक्त नहीं कर पाया है । दानपात्र की रखवाली व्यवस्था न होने के कारण यहा स्थापित दर्जनों दानपात्र तोड़े जा चुके हैं ।